मैनपुरी, मई 31 -- किशनी। नगर में फैले अतिक्रमण और डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई के लिए गुरुवार की देर शाम सीओ भोगांव किशनी पहुंचे। उन्होंने थाना पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम बताए और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस बीच कई ऑटो, ई-रिक्शा वाहन चालक सवारियों को क्षमता से अधिक भरकर ले जाते दिखे तो इन वाहनों को सीज करने के निर्देश पुलिस को दिए। गुरुवार की शाम सीओ सत्यप्रकाश शर्मा किशनी पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ नगर के बाजार में फ्लैग मार्च किया। एक स्कॉपियो पर काली फिल्म चढ़ी देख उन्होंने मौके पर ही कार से फिल्म को उतरवाया और हिदायत दी कि काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंन...