सारंडा, अक्टूबर 14 -- देश में इस समय नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कई डर से सरेंडर कर रह है तो कोई मौत के घाट उतार दिया जाता है। अपने ऊपर हो रही कार्रवाई से खिसिआए नक्सलियों ने झारखंड के सारंडा जंगल में लगे मोबाइल टावर को ही आग के हवाले कर दिया। यह घटना आज तड़के की बताई जा रही है। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित रेनू ने बताया कि सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के के बीच माओवादियों के एक समूह ने छोटा नागरा पुलिस थाना क्षेत्र के बहादा गांव में एक मोबाइल टावर को जला दिया और पोस्टर चिपकाए। एसपी ने कहा, "कुछ ही दिनों में हुआ यह दूसरा कृत्य वामपंथी उग्रवादियों (LWE) के खिलाफ लगातार चल रहे तलाशी अभियान के सामने विद्रोहियों की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने पोस्टरों में भी पुलिस ऑपरेशन रोकने को कहा है। हम अर्धसैनिक बलों के साथ म...