अंबेडकर नगर, मई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम का मिजाज बेहद गर्म हो गया है। भीषण गर्मी हो रही है। आसमान से आग बरस रही है। बीते गुरुवार की रात हुई बूंदाबांदी के बाद भी जिले का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इससे हो रही भीषण गर्मी उफ बुलवा रही है। शनिवार को अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से सात डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी रिकॉर्ड बनाएगी। मई माह के अंतिम पखवाड़े में जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। अगले कुछ दिनों में तापमान में भारी उछाल आ सकता है। हालांकि रविवार को मौसम में मामूली बदलाव हो सकता है। बदली और बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली कमी आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...