नई दिल्ली, मार्च 22 -- दुनियाभर के ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने वाली बजाज फ्रीडम 125 पहली CNG मोटरसाइकिल थी। अब इस मोटरसाइकिल को लगभग 8 महीने वक्त हो चुका है। धीरे-धीरे ये देश के कई शहरों में अपनी धाक जमा रही है। इसकी अब तक 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इसका कमाल ये भी है कि अब कई कंपनियां CNG से चलने वाले टू-व्हीलर पर काम कर रही हैं। इसमें अब टीवीएस का CNG स्कूटर भी शामिल हो चुका है, जिसे कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। अब बजाज अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है। बाइकवाले की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अब और वेरिएंट जोड़कर फ्रीडम लाइन-अप का विस्तार करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में ये तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसमें ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी को लगता है कि और वैर...