नई दिल्ली, अगस्त 25 -- हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीना स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार रहने वाला है और iPhone 17 सीरीज से लेकर Samsung तक के बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। ऐपल लवर्स के लिए iPhone 17 सीरीज Air मॉडल के साथ लॉन्च होगी और Samsung Galaxy S25 FE के अलावा Huawei Mate XTs फोल्डेबल फोन भी मार्केट का हिस्सा बनने वाला है। इसके अलावा देसी ब्रैंड Lava का नया फोन भी सितंबर में आएगा। आइए आपको नए फोन्स के बारे में बताएं।iPhone 17 Series (iPhone 17, 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max) ऐपल नए iPhone 17 लाइनअप को 9-10 सितंबर को लॉन्च कर सकता है और इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस साल कंपनी सबसे पतले मॉडल के तौर पर iPhone 17 Air लेकर आएगी। इसकी मोटाई केवल 5.5mm है और इसमें 6.6 इंच का ProMotion OLED मिलने की उम्मीद ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.