नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava अपनी Shark लाइनअप में अगले मॉडल Lava Shark 2 लाने वाला है। कंपनी ने इसका टीजर X पर पोस्ट कर दिया है। इस पोस्ट से फोन का डिज़ाइन दिख रहा है जिससे पता चलता है कि फोन का डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसा है। टीजर पोस्ट में Lava ने घोषणा की है कि Shark 2 में एक 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसे कैमरा आइलैंड से प्रेरित दिखता है। कैमरा हाउसिंग में "50MP AI Camera" ब्रांडिंग भी दिखाई दी है, जिसे LED फ्लैश के साथ एक ही मॉड्यूल में रखा गया है। Shark 2 में वाटरड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा के लिए होगा। फोन के किनारों पर पॉवर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर होंगे, जबकि बाएं किनारे बिलकुल सादा रहेगा। केज़ के निचले हिस्से में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.