नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Apple ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 17 के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है जिसके बाद साइबर अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं। सूचना सुरक्षा कंपनी Kaspersky ने बताया है कि इन प्री-ऑर्डरों के साथ कई तरह की धोखाधड़ी सामने आ रही है। ये फ्रॉड कई तरह से किए जा रहे हैं जिसमें फर्जी वेबसाइट्स शामिल हैं जो आधिकारिक Apple स्टोर की तरह दिखती हैं। कई फेक साइट्स कह रही है कि आप iPhone 17 सबसे पहले यहां से खरीद सकते हैं, और इसके साथ मुफ्त iPhone ऑफर के जरिये भी फ्रॉड हो रहा है। इन सभी फ्रॉड का उद्देश्य यूजर्स की संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक कार्ड डिटेल्स, ईमेल, फोन नंबर आदि चुराना। कुछ वेबसाइट्स बहुत ही प्रॉमिसिंग ऑफ़र देती हैं जैसे "पहले बुक करें", "पहले डिलीवरी पाएं", या "मुफ्त iPhone जीतें", ताकि ग्राहक जल्दी में निर्णय लें। Kaspersky...