नई दिल्ली, मई 29 -- भारत की पश्चिमी सीमा से सटे पंजाब के जिलों में एक बार फिर ऑपरेशन शील्ड के नाम से बड़ा मॉक ड्रिल किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब ऐसा व्यापक अभ्यास किया जा रहा है। पंजाब में यह ड्रिल 31 मई को शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिविल डिफेंस नियम, 1968 की धारा 19 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि पश्चिमी सीमा से लगे सभी जिलों में यह अभ्यास कराया जाएगा। इस अभ्यास का मकसद किसी भी आपात स्थिति में आम जनता और प्रशासन की तैयारियों को परखना है। गौरतलब है कि इससे पहले 7 मई को पहली बार ऑपरेशन शील्ड अभ्यास किया गया था। ताजा अभ्यास गृह मंत्रालय द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जारी निर्देशों के तहत आयोजित हो रहा है, जिससे सीमावर्ती इलाकों की सुरक्ष...