नई दिल्ली, फरवरी 17 -- वनप्लस जल्द अपना एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन वनप्लस 13 मिनी होने वाला है। इस फोन से जुड़ी अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं। अब खबर है कि OnePlus 13 Mini में 6,000mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है। इस फोन के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। OnePlus 13 Mini हैंडसेट की डिस्प्ले, चिपसेट और कैमरा सहित कई संभावित फीचर्स की डिटेल्स लीक हो गई है। वहीं हाल ही में एक टिपस्टर ने सुझाव दिया था कि फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। उसी टिपस्टर ने अब दावा किया है कि फोन के छूटे साइज़ के बावजूद, वनप्लस 13 मिनी में 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है। OnePlus 13 Mini बैटरी का साइज़ और अन्य फीचर्स (संभावित) टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक वीबो पोस्ट के अनुसार, वनप्लस 13 ...