नई दिल्ली, अगस्त 8 -- हीरो मोटोकॉर्प 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी साल 2025 में दो नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो की अपकमिंग बाइक साल की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में मार्केट में एंट्री कर सकती है। यह खबर ऐसे समय आई है जब जुलाई महीने में रिटेल सेल्स के मामले में होंडा ने हीरो को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में हीरो की यह स्ट्रेटजी खासकर फेस्टिव सीजन में बढ़ती डिमांड को भुनाने की कोशिश मानी जा रही है।क्या कहती है कंपनी फिलहाल हीरो की 125cc रेंज में ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर और एक्सट्रीम 125R जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि तीनों बाइक्स अलग-अलग टारगेट ऑडियंस के लिए हैं। जहां एक्सट्रीम परफॉर्मेंस के लिए है, ग्लैमर स्टाइल के लिए और सुपर स्प्ल...