नई दिल्ली, मई 4 -- निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि किआ इंडिया (Kia India) भारतीय मार्केट के लिए आने वाले सालों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी इस साल मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। कंपनी ने साल की शुरुआत भारतीय बाजार में Syros के लॉन्च के साथ की। आइए जानते हैं साल 2025-2026 में भारत में लॉन्च होने वाली किआ की अपकमिंग 4 कारों के बारे में विस्तार से।Kia Clavis किआ ने कंफर्म किया है कि कैरेंस फेसलिफ्ट को 'क्लैविस' नाम दिया जाएगा। अपकमिंग एमपीवी का पहला टीजर साझा करते हुए कंपनी ने कुछ डिजाइन डिटेल्स दिए हैं जिसमें नए 3-पॉड एलईडी हेडलैंप, रिफ्रेश्ड फ्रंट बम्पर और स्लीकर ग्रिल शामिल हैं। इसके अलावा, टीजर से पैनोरमिक सनरूफ और ADAS होने का भी पता चल...