नई दिल्ली, फरवरी 21 -- स्कॉर्पियो मौजूदा समय में महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी की कुल बिक्री में 30 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले स्कॉर्पियो की है। स्कॉर्पियो रेंज में स्टैण्डर्ड स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो N शामिल हैं। मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो N का नया ब्लैक एडिशन पेश करेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि यह नया ब्लैक एडिशन दूसरों से कैसे अलग है।इसमें मिलेगा ऑल-ब्लैक लुक महिंद्रा स्कॉर्पियो N के नए ब्लैक एडिशन के बाहर और अंदर ऑल-ब्लैक लुक पर जोर दिया गया है। स्कॉर्पियो N अभी 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें दो ब्लैक शेड मिडनाइट ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं। जबकि नए ब्लैक एडिशन में आगे, साइड और पीछे की तरफ थोड़ा क्रोम का ...