नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, किआ, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट और निसान जैसी कंपनियां अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी, 2026 में अपने कई नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा मिड-लाइफ फेसलिफ्टेड मॉडल शामिल होंगी। इन अपकमिंग लॉन्च में SUV से लेकर EV और MPV तक शामिल हैं जो अलग-अलग सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट करेंगी। आइए जानते हैं साल 2026 की शुरुआत को ऑटो लवर्स के लिए बेहद खास बनाने वाली ऐसी ही अपकमिंग 7 कारों के बारे में विस्तार से।किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट सबसे पहले बात नई जनरेशन किआ सेल्टोस की जो जनवरी, 2026 की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक मानी जा रही है। यह SUV नए K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और मौजूदा मॉडल...