नई दिल्ली, अगस्त 1 -- देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगामी 15 अगस्त, 2025 को मुंबई में होने वाले Freedom_NU इवेंट में नए कॉन्सेप्ट कारों की झलक दिखाने की तैयारी में है। कंपनी इस मौके पर करीब चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश करेगी जिनमें Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इलेक्ट्रिक थार कॉन्सेप्ट को लेकर है जो लगभग प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में नजर आ सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।जल्द आएगी स्कॉर्पियो N EV बता दें कि Vision SXT कॉन्सेप्ट महिंद्रा के ग्लोबल पिक-अप आइडिया का नया वर्जन है और इसमें स्कॉर्पियो N से इंस्पायर डिजाइन लैंग्वेज दिखाई देगी जिससे यह और ज्यादा एडवांस्ड लगेगा। वहीं, Vision S कॉन्सेप्ट को देखकर यह साफ लग रहा है कि ...