नई दिल्ली, अगस्त 1 -- देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगामी 15 अगस्त, 2025 को मुंबई में होने वाले Freedom_NU इवेंट में नए कॉन्सेप्ट कारों की झलक दिखाने की तैयारी में है। कंपनी इस मौके पर करीब चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश करेगी जिनमें Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इलेक्ट्रिक थार कॉन्सेप्ट को लेकर है जो लगभग प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में नजर आ सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।जल्द आएगी स्कॉर्पियो N EV बता दें कि Vision SXT कॉन्सेप्ट महिंद्रा के ग्लोबल पिक-अप आइडिया का नया वर्जन है और इसमें स्कॉर्पियो N से इंस्पायर डिजाइन लैंग्वेज दिखाई देगी जिससे यह और ज्यादा एडवांस्ड लगेगा। वहीं, Vision S कॉन्सेप्ट को देखकर यह साफ लग रहा है कि ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.