नई दिल्ली, जुलाई 21 -- निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस अगले महीने यानी अगस्त, 2025 में अपनी नई बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह कंपनी की मोस्ट-अवेटेड अपाचे RTX 300 हो सकती है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने टीवीएस RTX 300 को शोकेस किया है। इसके बाद कई बार बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं बाइक के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई बाइक के स्टांस और साइकिल पार्ट्स को देखते हुए यह ऑफ-रोडर से ज्यादा एक रोड-सेंटर्ड टूरर दिखाई देती है। इस मोटरसाइकिल में 19-17 इंच के अलॉय व्हील्स और रोड-ओरिएंटेड टायर्स का कॉम्बिनेशन है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, यह एक कंफर्टेबल टूर...