नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Xiaomi 15 सीरीज को मार्च में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। इस लाइनअप में Xiaomi 15 Ultra और संभवतः स्टैंडर्ड Xiaomi 15 भी शामिल होगा। कुछ दिन पहले खुद शाओमी इंडिया ने पुष्टि की थी कि भारत में शाओमी 15 सीरीज को 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अब एक टिप्स्टर ने भारत में शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा की सेल डेट का हिंट दिया है। साथ में यह भी बताया कि कंपनी मार्च के तीसरे हफ्ते में फोन की कीमत की घोषणा करेगी।भारत में 21 मार्च से शुरू हो सकती है बिक्री टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर अननोन सोर्स का हवाला देते हुए दावा किया कि शाओमी 18 मार्च को शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा की भारतीय कीमत की घोषणा करेगा। टिप्स्टर का कहना है कि 21 मार्च से ये फोन देश में बिक्री के ल...