नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Moto G06 Power Smartphone: मोटोरोला फैन्स के लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला का एक धांसू फोन जल्द भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद मोटोरोला इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए भारतीय ग्राहकों के लिए Moto G06 Power स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है। कंपनी ने अपकमिंग फोन के एक झलक भी दिखाई है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन में क्या खास हो सकता है...भारत में लॉन्च होने वाला है Moto G06 Power मोटोरोला के Moto G06 Power स्मार्टफोन को अब भारतीय बाजार में टीज किया गया है और टैगलाइन - 'भविष्य पूरी ताकत से आ रहा है' का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, एक्स पोस्ट में, ब्रांड ने बताया है कि यह अपकमिंग डिवाइस 'पावर का एक नया तरीका' लेकर आएगा और यूजर्स 'बिना किसी सीमा के व...