नई दिल्ली, जनवरी 4 -- भारत में एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी आने वाले सालों में और तेज होने वाली है। बेहतर रोड प्रेजेंस, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, सेफ्टी फीचर्स और फैमिली-फ्रेंडली नेचर के चलते अब ग्राहक हैचबैक और सेडान की जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह है कि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का सबसे हॉट बैटल ग्राउंड बन चुका है। इस बढ़ती मांग को भुनाने के लिए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां नए और अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल्स पर काम कर रही हैं। आइए जानते हैं आने वाले दो से तीन सालों में ऐसी ही 5 अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में।मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट मारुति सुजुकी इसी साल ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार भारतीय सड़कों ...