नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- POCO तेजी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी अपने नए फोन के तौर पर POCO M8 5G को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पोको ने अपने अगले 5G स्मार्टफोन POCO M8 5G के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। इसकी टैगलाइन है 'Designed to Slay' के साथ टीज किया है। वहीं, एक्स पर कंपनी का कहना है कि 'पावर आपकी हथेली में। हर फ्रेम में फोकस। POCO M8 5G मुकाबला करने नहीं, बल्कि खत्म करने आया है। स्ले करने के लिए डिजाइन किया गया। जल्द आ रहा है।कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर टीजर में फोन का पूरा लुक तो नहीं दिखाया है, लेकिन इसकी झलक जरूर दिखाई है। इसका पिछला डिजाइन जाना-पहचाना है, और टीजर इमेज में डुअल टोन फिनिश दिख रहा है जो हमने पहले के POCO फोन, जिसमें POCO X7 भी शामिल है, में देखा ...