नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में नई टाटा सिएरा (Tata Sierra) को लॉन्च किया है। सिएरा 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऐसे सेगमेंट में उतरी है जहां पहले से ही जबरदस्त मुकाबला है। आने वाले समय में यह और भी तेज होने वाला है। वजह है कि अगले कुछ महीनों में कई नई और फेसलिफ्टेड एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें रेनॉल्ट, निसान, महिंद्रा, किआ और स्कोडा जैसे बड़े ब्रांड्स के दमदार मॉडल शामिल हैं जो सिएरा के लिए सीधी चुनौती बन सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।रेनॉल्ट डस्टर की वापसी रेनॉल्ट ने ऑफिशियली नई जनरेशन डस्टर की वापसी को कंफर्म कर दिया है। इसे 26 जनवरी को पेश किया जाएगा। साल 2012 में लॉन्च हुई डस्टर कभी भारतीय ग्राहकों की फेवरेट SUV रही है। नई डस्टर में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिलें...