नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Realme P4 5G सीरीज, जिसमें Realme P4 Pro 5G और Realme P4 5G शामिल हैं, भारत में 20 अगस्त को लॉन्च हुई थी। अब, कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही लाइनअप में एक और हैंडसेट लॉन्च करेगी, जिसका नाम Realme P4x 5G होगा। आने वाले फोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब देश में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है, जिससे इसकी उपलब्धता और कुछ फीचर्स का पता चलता है। टीजर से फोन के डिस्प्ले का पता चलता है जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट होगा, और स्क्रीन पतले बेजेल्स से घिरी हो सकती है।लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर मिलेगा Realme P4x 5G Realme P4x 5G के लिए एक खास माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन जल्द ही भारत में Flipkart के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह 'Built to be Fastest' टैगलाइन के साथ दिखता है, जिससे पता चलता है कि इसे गेमर...