नई दिल्ली, मई 15 -- टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता का तलाक हो गया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि माता-पिता के बीच हर दिन होने वाली लड़ाइयों की वजह से उनका बचपन अच्छा नहीं बीता। उन्होंने ये तक कह दिया कि वह खुद को 'तारे जमीन पर' का जिशान कहती थीं क्योंकि वह बहुत शर्मीली थीं। इंडस्ट्री के लोगों को लगता था कि वह घमंडी हैं, लेकिन सच ये था कि उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी।'डर बैठ जाता है' नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में रीम ने कहा, "मैंने अपने घर पर बहुत वायलेंस देखा है। जब आपके घर पर भी वायलेंस हो और लोगों में गुस्सा भरा रहे तो आपके मन में डर बैठ जाता है। आपको लगता है कि आपके लिए कोई भी जगह सेफ नहीं है। मैं इन सब वजहों से इतना सहम गई थी कि मेरे अंदर किसी से बात करने की हिम्म...