नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- POCO भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन POCO C85 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। यह फोन 9 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। साथ में कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि फोन 6000mAh बैटरी पैक करेगा, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दावा है कि इसमें सेगमेंट का बेस्ट बैटरी एक्सपीरियंस मिलेगा। टीजर में कंपनी ने फोन के बैक पैनल का खुलासा भी कर दिया है। आप भी देखें फोन की पहली झलक...पोको का ट्वीट Make a statement that doesn't fade.The POCO C85 is designed to flaunt, built to last, and ready to power your day with a 6000mAh Battery. Launching on 9th ...