नई दिल्ली, मई 4 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आगामी 6 मई, 2025 को भारतीय मार्केट में Windsor Pro EV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें ग्राहकों को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बेहतर रेंज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे। अब कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि विंडसर प्रो ईवी में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS की सेफ्टी मिलेगी। आइए जानते हैं एमजी विंडसर प्रो ईवी (MG Windsor Pro EV) के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।ईवी में मिलेंगे ये धांसू सेफ्टी फीचर्स बता दें कि अपकमिंग एमजी विंडसर प्रो ईवी में मौजूद रहने वाली लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी में ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग सहित कुल 12 फीचर्स होंगी। यह ड्राइवर को ऑडियो, विज़ुअल और हैप्टिक के रूप में तीन स्तरों पर सचेत करेगा। इससे पह...