पटना, अक्टूबर 8 -- बिहार में ट्रेन यात्रा के दौरान टिकट मांगने वाले टीटीई पर परेशान करने का आरोप लगाने वाली उस बवाली युवती की पहचान हो गई है, जिसका वीडियो चार-पांच दिनों से वायरल है। उसका नाम खुशबू मिश्रा है और संभवतः वह देवरिया की है, क्योंकि उसके फोन करने पर देवरिया में उसके पिता और दूसरे रिश्तेदार बवाल काटने स्टेशन आ गए थे। युवती बिहार में सरकारी टीचर बताई जा रही है। सिवान से देवरिया के रास्ते में यह विवाद हुआ। अब तक की सूचना से लगता है कि यूपी की यह युवती बिहार में सरकारी टीचर है और सिवान में तैनात है। वीडियो में टीटीई को कहते सुना जा सकता है कि यह सरकारी टीचर है और अक्सर बिना टिकट जाती है। वायरल वीडियो में भी दिखता है कि टिकट मांगने के बाद युवती फोन पर किसी से बात कर रही है। ट्रेन के देवरिया पहुंचने पर पता चला कि युवती ने अपने बाप और...