पटना, जुलाई 2 -- बिहार के चर्चित और विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की प्रशांत किशोर से मुलाकात हो गई है। मनीष कश्यप 7 जुलाई को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के अलावा वोटर के सामने तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है। मनीष कश्यप के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद से उनके जन सुराज पार्टी में शामिल होने की अटकलें थीं। बुधवार को पटना में प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप से मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें जन सुराज में लेने को हरी झंडी मिली है। मनीष पहले पार्टी के संस्थापक नेता वाईवी गिरी से भी मिले थे। मनीष कश्यप 2000 का विधानसभा चुनाव पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से निर्दलीय लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे। मनीष कश्यप ने 2024 का लोकसभा चुनाव प...