रामगढ़, जुलाई 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। होसिर के ग्रामीण युवकों ने मंगलवार सुबह से गांव जाने वाला सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीण युवकों का कहना है कि होसिर गांव जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जिससे होसिर गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। बरसात में सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है। ग्रामीण युवको ने बताया जब तब प्रबंधन जर्जर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन नहीं देगा वे लोग सड़क जाम रखेंगे, किसी भी कीमत पर आंदोलन वापस नहीं होगा। समाचार भेजे जाने तक ग्रामीण युवकों का सड़क आंदोलन जारी था। आंदोलन में होसिर गांव के युवक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...