रामगढ़, सितम्बर 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड इंटर कॉलेज होसिर में शनिवार को पूर्व विधायक टेकलाल महतो की पुण्य तिथि मनाई गई। सर्वप्रथम में कॉलेज के सचिव कुमेश्वर महतो, पूर्व सचिव सुरेश महतो और युगल किशोर महतो ने टेकलाल महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कॉलेज के स्थापना में उनके योगदान के बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एके वर्मा, हुकुमनाथ महतो, राकेश सिंह, अनिल अग्रवाल, प्रीतलाल महतो, राजू महतो, भुनेश्वर महतो, महावीर महतो, केतर मुंडा, महावीर महतो, शिक्षक प्रतिनिधि दीपचंद महतो, सहप्रभारी प्राचार्य डॉ. जगतपाल टुंडवार, खेमनाथ महतो, मंसुर आलम, महावीर स्वांसी, नरेश पाठक, कुमारी दानो महतो, देवेंद्र कुमार, वरूण कुमार, कैलाश राणा, धमेंद्र प्रजापति, रीता रानी, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी ह...