लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेमयरमैन डॉ. सीपी राय ने कहा है कि होसबाले का बयान आरएसएस की वास्तविक सोच को दर्शाता है। डॉ. राय ने कहा कि होसबाले ने फिर संविधान के खिलाफ टिप्पणी कर उसे बदलने की मांग की है। आरएसएस के आदर्श गोलवलकर की सोच गरीब और वंचित विरोधी थी। वही आरएसएस की सोच और लक्ष्य है। आरएसएस गैरबराबरी खत्म करने में विश्वास नहीं करता है, चाहे वह वंचित समाज या महिलाओं के साथ गैरबराबरी हो। आरएसएस ने संविधान बनाने के तत्काल बाद ही इसका विरोध शुरू कर दिया था और ये लोग मनुवाद का संविधान लागू करना चाहते हैं जबकि इस संविधान ने सभी को एक बराबर इंसान होने का दर्जा दिया। डॉ राय ने ...