गुना, अप्रैल 14 -- हनुमान जयंती पर मध्य प्रदेश के गुना में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी के बाद से माहौल गर्म है। आज गुना में हनुमान चौक पर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने प्रदर्शन भी किए, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता ने 12 अप्रैल को जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों को चेतावनी भी दी है। वीएचपी नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि जवाब देना हमें भी आता है,होश में रहें। मीडिया से बात करते वक्त वीएचपी लीडर सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वे हमेशा मस्जिदों से हमारे जुलूस पर पत्थर फेंकते हैं। उन पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाना चाहिए। मुसलमानों ने पत्थर फेंके हैं और कुछ को गिरफ्तार किया गया है। हम कभी भी उनके जुलूसों प...