नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ओप्पो 18 नवंबर को भारत में OPPO Find X9 series लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सीरीज में दो मॉडल - OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले इन दोनों फोन की भारतीय कीमतें सामने आ चुकी हैं। अब एक नए लीक ने यह भी बता दिया है कि यदि खरीदार प्रो मॉडल के लिए डिजाइन किए गए टेलीकन्वर्टर किट खरीदना चाहते हैं तो उन्हें कितने रुपये खर्च करना पड़ सकता है। किट में एक हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर, एक मैग्नेटिक हैंडल, एक मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केस और एक प्रोफेशनल शोल्डर स्ट्रैप शामिल है। मैग्नेटिक हैंडल में एक टैक्टाइल शटर बटन और एक एर्गोनोमिक ग्रिप भी है। चलिए एक नजर कितने की है किट और किट के साथ फोन की कुल कीमत कितनी हो जाएगी।भारत में इतनी होगी किट की कीमत नए लीक के अनुसार, OPPO Find X9 Pro के लिए टेलीकन...