बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा भाकियू के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह की तेरहवीं में उनके गांव कुतुबपुर नंगली पहुंचे और शोक सभा में शामिल हुए। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने होशियार सिंह के निधन को संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और कहां कि होशियार सिंह की कमी हमेशा महसूस की जाएगी। किसान नेता होशियार सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। किसान नेताओं ने होशियार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक जताया। उनके पुत्र अमित को पगड़ी बांधी गई। सोमपाल सिंह, राम अवतार सिंह ,हरीराज सिंह, बाबूराम तोमर, सुनील प्रधान, विजय पहलवान, जितेंद्र पहलवान, गजेंद्र सिंह, मुनेंद्र काकरान, कुलदीप सिंह दिनेश कुमार, इंद्रदेव सिंह, ध...