सोनभद्र, नवम्बर 17 -- बीना,हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल की बीना खदान के वर्कशॉप से होल पैक डम्पर का इंजन चोरी होने से हड़कम्प मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबन्धन ने प्रतिबन्धित क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना की मुक्कमल जांच के निर्देश दिये है। प्रबन्धन के निर्देश पर सुरक्षा विभाग सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाल रहा है। प्रथम दृष्टया चोरी में कर्मचारियों की मिली भगत की सम्भावना जतायी जा रही है। प्रबन्धन का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस बीच पूरे मामले से सुरक्षा विभाग ने पुलिस को भी सूचित कर दिया है। चौकी प्रभारी जितेन्द्र सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच जारी है। होल पैक का इंजन हालांकि पुराना व अनुपयोगी बताया जा रहा है जिसे क्रेन से उठाते हुए सीसीटीवी में कैद वीडियों वायरल होने से हड़कम्प मच रहा है। चोर...