औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर में रविवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शिवहर सांसद लवली आनंद को नवीनगर सिंचाई संघर्ष समिति (दक्षिणी क्षेत्र) के प्रतिनिधियों ने मांग पत्र सौंपा। इसमें होल्या नदी में पूरे साल पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई। समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने सांसद को अवगत कराया कि नदी में पानी बनाए रखने के लिए उत्तर कोयल नहर से लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। उनका कहना था कि नवीनगर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है। यहां खेती पूरी तरह वर्षा पर निर्भर रहती है। नियमित बारिश न होने पर सूखे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे टंडवा, रामनगर, गजना, बेला, मुंगिया सहित दर्जनों गांवों के किसान प्रभावित होते हैं। प्रतिनि...