नैनीताल, मार्च 7 -- नैनीताल, संवाददाता। श्री राम सेवक सभा में आयोजित फागोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को 14 टीमों ने होली गायन की प्रस्तुत दी। महिलाओं ने स्वांग के जरिए मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग पर व्यंग किया। रिद्धि सिद्धि होली दल 7 नंबर, मां हाट कालिका समूह स्टेनले, मां वैष्णव होली समिति आयारपाटा, महिला होली दल कृष्णापुर, संपूर्ण विमेन वेलफेयर क्लब, मां पाषाण देवी महिला होली ग्रुप, नव सांस्कृतिक सत्संग समिति स्नोव्यू, नैनी महिला विकास समिति, महिला होली टीम शेर का डांडा, श्री हनुमंत हनुमान मंदिर स्टाफ हाउस, नैनी महिला जागृति संस्था, नैनी जागृति समूह, जीवन वर्षा कला संगम कला समिति मेहरागांव ने होली की प्रस्तुति दी। होल्यार मंजू पांडे, रश्मि सिराला, कमला पांडे, गंगा बिष्ट, संगीता अग्रवाल, दीपा, शोभा, हेमा, शांति, शाकम्बरी, सुनीता, दीपा जोशी,...