बिजनौर, जुलाई 9 -- कांवड यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान होल्ड कर दिया गया है। कांवड़ियों की संख्या काफी कम होने के चलते रूट डायवर्जन लागू नहीं किया गया। शिवभक्तों की संख्या बढ़ने पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया था। डायवर्जन का प्लान छह जुलाई की रात से लागू होना था। अब इसे आगे के लिए बढ़ा दिया जाएगा। जिससे कांवड के दौरान शिवभक्तों व अन्य लोगों को असुविधा न हो। शिवभक्तों की संख्या काफी कम देखते हुए जिला पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान को होल्ड पर कर दिया है। शिवभक्तों की संख्या बढ़ने व हरिद्वार से सकेंत मिलने के बाद ही रूट डायवर्जन किया जाएगा। जिले के सात कांवड़ मार्गों पर भी इस समय शिवभक्तों की संख्या ...