काशीपुर, सितम्बर 8 -- काशीपुर संवाददाता। साइबर ठगी के पीड़ित ने पुलिस से होल्ड खातों में जमा रकम वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही खाता धारकों के खिलाफ करवाई की मांग भी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात खाता धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला सिंघान निवासी दीनदयाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि फरवरी और मार्च में ट्रेंडिंग एप टेलीग्राम पर ट्रेडिंग में निवेश का फायदा दिखाकर साइबर ठग ने 12 लाख रुपए का निवेश करवा लिया। इसके बाद उसकी रकम वापस नहीं आई। लेकिन साइबर सेल में शिकायत के बाद कुछ खातों में पैसे को होल्ड कर दिया गया था। जो पैसा उसको अभी तक नहीं मिला है। उसने वह पैसा वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही खाताधारकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात खाता धारकों के खिलाफ मुकदमा दर...