बलरामपुर, मई 12 -- उतरौला। विद्युत विभाग की लापरवाही आमजन के लिए दुर्घटना का सबब बन सकता है। उतरौला तहसील के सामने डुमरियागंज मार्ग पर लगा बिजली का पोल टूट कर होल्डिंग के सहारे लटक रहा है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। हैरत की बात तो यह है कि उसी टूटे पोल पर लगे तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन विभाग इससे अनजान बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...