समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय। दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स भुगतान को आसान बनाने और लोगों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से 17 नम्बर से एकमुश्त भुगतान योजना के तहत विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। शहर के वार्ड संख्या 1, वार्ड 2 वार्ड 3 वार्ड 4, ओर वार्ड 5 में इन शिविरों का सफल संचालन किया गया। साथ ही इन वार्ड में करीब 4 लाख 50 हजार और कचड़ा प्रबंधन शुल्क 98625 वसूल की गई। नगर परिषद की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार गाड़ी के माध्यम से संबंधित वार्डों में माइकिंग की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंच सके और वे निर्धारित तिथि के भीतर इसका लाभ उठा सकें। कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविरों में न सिर्फ होल्डिंग टैक्स क...