देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दसवें दिन रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा दूसरी सोमवारी को लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन व विभिन्न स्थानों पर बनाए गए होल्डिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ कालीबाड़ी, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, शिल्पग्राम मोड़ से नंदन पहाड़ रिंग रोड के अलावा बरमसिया, सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बीएन झा पथ, जलसार पार्क, बाघमारा बस स्टैंड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किए गए विभिन्न सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। मौके पर डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए संबंधित विभाग के अध...