लातेहार, अप्रैल 13 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष भ्रष्‍टाचार व अन्‍य जनहित मुद्दों को लेकर हल्‍ला बोल सह एक दिवसीय धरना प्रर्दशन शनिवार को किया। धरना का नेतृत्व आजसू जिलाध्यक्ष अमीत पांडेय ने की। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष श्री पांडेय ने होल्डिंग टैक्‍स वसूलना बंद करने की मांग नगर पंचायत से की है। शहर के कई इलाकों में नगर पंचायत की योजनाओ का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा हैं। इन इलाकों में सिर्फ नगर पंचायत के द्वारा होल्डिंग टैक्‍स वसूला जा रहा है, इसे तत्‍काल बंद किया जाना चाहिए। श्री पांडेय ने आगे कहा क‍ि लातेहार प्रखंड के बीपीओ के द्वारा मनमानी किये जाने के कारण प्रखंड में मनरेगा का कार्य प्रभावित हो गया है। श्री पांडेय ने बीपीओ के द्वारा लाभुकों से नाजायज पैसे की मांग करने का आरोप लग...