भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आनंद चिकित्सालय स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में आयोजित होल्डिंग टैक्स शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को लगभग दो लाख साठ हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। शिविर में 110 व्यापारी और आम नागरिकों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया। वहीं नगर निगम द्वारा लॉजिकूफ कंपनी के अनुराग कुमार सिंह, राजीव कुमार, शुभाशीष कुमार और आशीष कुमार सहित चैंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया, महासचिव सीए पुनीत चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है, वे इस शिविर के माध्यम से अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। यह होल्डिंग टैक्स वसूली शिविर 22 जून रविवार शाम 4:00 बजे तक चैंबर कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...