बक्सर, दिसम्बर 3 -- बक्सर, हिप्र। शहर के 42 वार्ड में कैंप लगाकर होल्डिंग टैक्स काटा जा रहा है। दरअसल, नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र अंतर्गत आवासीय मकान, दुकान व गोदाम आदि का टैक्स काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। होल्डिंग टैक्स काटने के लिए मकान का सर्वे व मापी किया जा रहा है। जिसके बाद टैक्स की वसूली की जा रही है। इसके अलावा मकानों पर होल्डिंग नंबर भी लगाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग वार्डों में टैक्स वसूली के लिए टैक्स कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। टैक्स वसूल रहे कर्मियों ने बताया कि फरवरी तक होल्डिंग टैक्स की वसूली वर्ष 2025 का किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को पहले दिन वार्ड संख्या 01 और 02 के लिए दुर्गा मंदिर सेंट्रल जेल के पास कैंप लगाया गया। जबकि गुरूवार को वार्ड 03 में पार्षद कार्यालय के पास कैंप लगेगी। इस कैंप का आय...