रांची, नवम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने पर रांची रेलवे स्टेशन रोड में चल रहे होटल रेडियंट एवं एवन गेस्ट हाउस का बैंक खाता नगर निगम जल्द ही फ्रीज करेगा। इस सम्बन्ध में निगम ने प्रमुख विकास प्रबंधक को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भी जारी कर दिया है। होटल रेडियंट के संचालक पर 4.82 लाख और एवन गेस्ट हाउस पर 2.04 लाख रुपए का होल्डिंग टैक्स बकाया है। बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई नगरपालिका अधिनियम की धारा के तहत की जाएगी। नगर निगम की राजस्व शाखा की ओर से होटल एवं गेस्ट हाउस संचालक को पूर्व में मापी के बाद भुगतान के लिए डिमांड नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके तय समय सीमा के अंदर बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान दोनों प्रतिष्ठान के संचालकों ने नहीं किया। इधर, नगर निगम की ओर से शहरवासियों से मकान, प्रतिष्...