भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम अपने नागरिकों को बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने और विशेष रियायत का लाभ उठाने का अवसर प्रदान कर रहा है। आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में 17 जून मंगलवार से होल्डिंग टैक्स वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम की टैक्स शाखा के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर वार्ड संख्या 1 से लेकर 51 तक के सभी नागरिकों के लिए है। यह शिविर 17 जून से 22 जून तक चलेगा। नागरिक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर में आकर अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं। शिविर में बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को निगम द्वारा 5 प्रतिशत तक की विशेष रियायत दी जाएगी। यह छूट उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है जिन्होंने अभी ...