भागलपुर, दिसम्बर 11 -- नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बुधवार से पंचायत कर्मियों ने दुकानों और आवासीय भवनों का माप-जोख शुरू कर दिया। टीम वार्डवार सर्वे कर प्रत्येक संपत्ति का क्षेत्रफल, निर्माण स्थिति और उपयोग का विवरण दर्ज कर रही है, ताकि नए सिरे से होल्डिंग टैक्स का आकलन किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सटीक मापी से टैक्स वसूली में पारदर्शिता बढ़ेगी और नगर पंचायत की राजस्व व्यवस्था मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...