आदित्यपुर, फरवरी 19 -- आदित्यपुर, संवाददाता। होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दस बकायेदारों के बैंक खाता फ्रीज करने के लिए पत्र लिया गया है। आदित्यपुर नगर निगम ने यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011की धारा 184 के प्रावधान के तहत की है। प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि इन बकायेदारों को बार-बार नोटिस किया गया, लेकिन इन्होंने होल्डिंग टैक्स बकाये को जमा करने में अपनी रूचि नहीं दिखाई है। इसके बाद निकाय को प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई शुरू की गई है। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स के दस बकायेदारों पर कुल 21 लाख 36 हजार 370 रुपये का बकाया है। बकायेदारों में चंद्रवंशी यादव पर 7 लाख 79 हजार 309 रुपये, एस्ट्रो इंजीनियरिंग के पास 3 लाख 67 हजार 68 रुपये, शांति मिश...