देवघर, मार्च 7 -- मधुपुर। नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में शुक्रवार कोनगर परिषद मधुपुर कार्यालय में राजस्व से संबंधित बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत चल रहे योजना में कुल स्वीकृत आवास 5058 में से 3750 पूर्ण कर लिया गया है, जिसका सैफ किया जाना है। बैठक में यह निर्णय लिया गया जो आवास पूर्ण हो चुके हैं, उनको होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाया जाना है। पूर्ण आवासों का सैफ और होल्डिंग टैक्स के दायरे में नहीं होने से नगर परिषद को राजस्व की क्षति हो रही है। इस दौरान प्रशासक सुरेंद्र किस्कू से निर्देश प्राप्त हुआ की इस संबंध में जल्द से जल्द कार्य को गति दी जाए। ताकि हो रहे राजस्व की क्षति को रोका जा सके। मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नोडल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्...