बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, नगर भवन में समाजिक मंच ने बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में दिया धरना 2016 से बढ़े दर से हो रही वसूली, टैक्स वसूली प्रक्रिया से नाराज लोग शामिल फोटो संख्या-16, कैप्सन- सोमवार को पुराना नगर परिषद कार्यालय में धरना देते सामाजिक मंच के कार्यकर्ता। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद द्वारा की जा रही होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर नगरवासी मुखर होने लगे हैं। आम नागरिक से लेकर समाजिक कार्यकर्ता भी अब आगे आने लगे हैं। समाजिक मंच ने नगरवासियों को साथ देते हुए होल्डिंग टैक्स के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया है। पुराने नगर परिषद कार्यालय सह नगर भवन परिसर में आयोजित धरना में मनमाने ढंग से होल्डिंग टैक्स वसूली पर जमकर लोग बरसे। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना था कि नगर परिषद 2016 से ही बढ़े दर पर ...