गया, अक्टूबर 6 -- निगम क्षेत्र के वैसे लोग जो वर्षों से अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर पाये हैं, उनके लिए खुशखबरी है। नगर निगम गयाजी में एक मुश्त अपना बकाया होल्डिंग जमा करने पर पेनाल्टी व ब्याज माफ हो जायेगा, जिससे कि लोगों को हजारों- लाखों रुपये का फायदा होगा। लोग इसका लाभ 31 मार्च 2026 तक उठा सकते है। इस छुट से सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। स्पेशल टीम के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठायें। इसके लिए सभी वार्डों में विशेष टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकतानुसार कैंप भी लगाया जाएगा। राजस्व संग्रह में होगी वृद्धि उन्होनें बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 4 अक्टुबर 2025 को अधिसूचना जारी के होने के बाद इस योजना से सैकड़ों लोगों को लाभ...